Surprise Me!

Bharat Jodo Yatra: बीजेपी नेता तरूण चुग ने कसा Rahul Gandhi और Congress पर तंज | BJP

2023-01-03 2 Dailymotion

<br /><br />#bharatjodoyatra #tarunchug #rahulgandhi<br /><br />भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार (3 जनवरी) को सुबह दिल्ली से उत्तर प्रदेश पहुंची जिसमें राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हैं. यह यात्रा सुबह करीब 10 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट के निकट जमुना बाजार से रवाना हुई थी और दोपहर को उत्तर प्रदेश के लोनी (गाजियाबाद) पहुंची. राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी नेता तरूण चुग ने तंज कसते हुए कहा कि कल तक कांग्रेस के मैनेजर राहुल गांधी को विपक्ष के पीएम पद का उम्मीद्वार मान रहे थे लेकिन सच तो यह कि राहुल गांधी ट्रेड मिल वॉक है और कांग्रेस वैन्टीलेटर पर है वहीं तरुण चुग बोले की विपक्ष के सैकड़ों उम्मीद्वार प्रधानमंत्री की रेस में है उन्होने कहा कि ये राहुल गांधी का कैसा नेतृत्व है कि कोई भी विपक्ष का नेता राहुल गांधी को चिपटे से भी छूने को भी तैयार नहीं है लेकिन कांग्रेस के नेता लगातार मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है।

Buy Now on CodeCanyon